Politics has been hot about the agricultural reform bills of the Modi government at the center. There is protest from the Parliament to the road. Along with the opposition, the NDA constituents are also opposing these bills. One of the oldest partners of the NDA, the Shiromani Akali Dal is in opposition to these agrarian reform bills. Harsimrat Kaur, a minister in the Modi cabinet, has resigned on behalf of the Akali Dal. Not only this, the Akali Dal can also leave the NDA.
केंद्र की मोदी सरकार के कृषि सुधार विधेयकों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. संसद से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है. विपक्ष के साथ साथ एनडीए के घटक दल भी इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. NDA के सबसे पुराने साथियों में एक शिरोमणि अकाली दल इन कृषि सुधार विधेयकों के विरोध में है. अकाली दल की ओर से मोदी कैबिनेट में मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं अकाली दल एनडीए का साथ भी छोड़ सकता है.
#ShiromaniAkaliDal #FarmBill #ModiGovt